नगर पालिका ने चौक-चौराहों पर सायरन बजाकर लोगों को किया जागरूक।
नगर पालिका ने चौक-चौराहों पर सायरन बजाकर लोगों को किया जागरूक।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। इससे बचाव करने व लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार 23 मार्च को नगर पालिका परिषद ने नगर के चौक-चौराहों, मुख्य बाजार और मोहल्लों में अपने वाहनों से सुबह 11 बजे व शाम 7 बजे सायरन बजाया और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प दिलाया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रदेश शासन के निर्देश पर लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही निकलने, कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने का संकल्प दिलाया गया। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड, कचरा एकत्रित करने वाले टीपर वाहन व अन्य वाहनों से सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके तहत नगर पालिका कर्मचारियों ने रोको-टोको अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को जागरूक किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने लोगों से अपील की है कि जरूरत नहीं होने पर घरों से ना निकलें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ ना लगाएं। कोरोना से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही जरूरी है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र