कौशाम्बी की खबरें
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेनी राम कटरा चौकी के अन्तर्गत मंझनपुर मुख्यालय जाने वाले मार्ग पुलके पास ट्रैफिक एसआई लाल चंद्र यादव अपने हमराहियों के साथ मिल कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क और हेलमेट के जा रहे बीस लोगों का चालान किये बिना माक्स व हेलमेट 1500 तीन वाहनोंसम्मन शुल्क वसूला गया 15 सौ तीन वाहनो का सम्मन शुल्क वसूला गयावा चार व्यक्तियों से 1000 कोविड- जुर्माना वसूला गया लोगो को हिदायत दी गई कि कोरोना वायरस से बचने के लिएसरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशो का पालन अवश्य करे अपने जीवन को सुरछित रखने के लिए मास्क व जीवन के लिए हेलमेटहर हालमें लगाएं ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने बाहर निकलने वालो के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है मास्क ना लगाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा यातायात के नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। इस दौरान लाल चन्द्र यादव अपर टिआई हमराही
के साथ किए संघन चेकिंग
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट