विषम परिस्थितियों से जुझते हुए सच्चाई को सामने लाने का काम करता है मीडिया- अनिल विज
-विषम परिस्थितियों से जुझते हुए सच्चाई को सामने लाने का काम करता है मीडिया- अनिल विज
मीडिया का काम समाज को अंधेरे से रोशनी की ओर लाना--विधानसभा में की गई घोषणा के अनुरूप प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में जहां 30 बैड की थी व्यवस्था वहां की गई है 50 बैड की और जहां 50 बैड की व्यवस्था थी वहां की गई है 100 बैड की व्यवस्था:-गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
-फिनिक्स क्लब अम्बाला छावनी में अनिल विज को सर्वश्रेष्ठï स्वास्थ्य मंत्री का खिताब मिलने पर पत्रकार एकता मंच ने कार्यक्रम का आयोजन करके मंत्री अनिल विज को दिया मान-सम्मान।
अम्बाला, (जयबीर राणा थंबड़)। गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पत्रकार निर्भिक होकर व विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए जनता के सामने सच्चाई लाने का काम करते हैं। अंधेरे से रोशनी मेें ले जाने का काम भी पत्रकार करते हैं। प्रजातंत्र को मजबूत करने में भी पत्रकारों का अहम योगदान होता है। यह अभिव्यक्ति उन्होंने पत्रकार एकता मंच द्वारा फिनिक्स क्लब अम्बाला छावनी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। यहां पहुंचने पर पत्रकार एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष गौरव गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष रीटा शर्मा, प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, जिला प्रधान राजकुमार शर्मा, जिला सचिव पियुष जैन, जिला संयोजक कपिल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
विज ने इस मौके पर पत्रकार एकता मंच द्वारा उन्हें मान-सम्मान देने के दृष्टिïगत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरे हरियाणा में जाने का मौका मिलता है और अम्बाला की मीडिया की बात करें तो प्रदेश के अच्छे मंचों की तरह इनका भी डंका बजता है। यहां के पत्रकार मेहनत करते हुए स्पोट पर पहुंचने की कौशिश करते हैं और वहां पहुंचकर वास्तविकता को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का काम करते हैं। समाचार पत्रों की विश्वनीयता बनाये रखने में पत्रकारों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इस विषय को लेकर डाक्टर ज्यादा बता सकते हैं। कोरोना काल की बात करें तो प्रदेश में समय-समय पर साहसिक फैसले लेने का काम किया गया है। पहले मात्र पुणे में एक लैब होती थी, आज अकेले हरियाणा प्रदेश में 19 लैबें है, चिकित्सा की दृष्टि से सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोरोना काल के समय में हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए जो कार्य किए गये हैं उसकी दूसरे राज्यों में भी सराहना हुई है।
अभिव्यक्ति के चरण में उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी के नागरिक अस्पताल की बात करें तो यहां पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। कैंसर केयर सैंटर बनकर तैयार होने वाला है। विधानसभा में अबकी बार घोषणा की गई है कि सब डिवीजन के तहत जहां पर 30 बैड की व्यवस्था थी वहां पर 50 बैड तथा जहां पर 50 बैड थे उन्हें 100 बैडों को करने की स्वीकृति दी गई है। इतना ही नहीं चिकित्सा से जुड़े उपकरणों के लिए भी निर्धारित मापदंड तय किए गये हैं। दवाईयों की गुणवत्ता के लिए डब्लयूएचओ द्वारा निर्धारित पैमानों को प्राथमिकता दी गई है। हमारा प्रयास है कि हर आदमी को चाहे वह किसी भी बीमारी से पीडि़त हो, उसे सरकारी तंत्र में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले और इसका परिणाम यह है कि अब 26 प्रतिशत ओपीडी बढी है, लोगों का सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने के लिए रूझान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि जब कोई दवा काम नहीं आती तब लोगों की दुआ काम आती है, लोगों की दुआओं की बदौलत ही आज मैं स्वस्थ हूं, एक समय ऐसा आया था जब मैं कोरोना बीमारी की चपेट में आ गया था। चिकित्सकों ने 10 प्रतिशत ही बचने की बात कही थी लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद व दुआओं से अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा प्रदेश की जनता के विकास के लिए समर्पित हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत व कन्या भू्रण हत्या को रोकने के संदर्भ में कविता प्रस्तुत की। गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री ने बराड़ा की तनु व हिमानी  सब्बरवाल 
 को भी सम्मानित किया दोनों बहने पिछले 9 वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रसर हैं उनके द्वारा अनेक अभियान चलाए गए जो काफी कारगर भी सिद्ध हो रहे हैं तनु सभरवाल एस एम एस स्कूल के 8 वी कक्षा की छात्रा है जबकि उसकी छोटी बहन 6 कक्षा में  है, दोनो   बहनों  को गृह  एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा समानित किए जाने से क्षेत्र में भी खुशी की लहर  है
इस मौके पर आईजी वाई पूर्ण कुमार, डीटीसी अलोक पासी, डीटीसी एक्साईज सुरेन्द्र कुमार, डीएसपी राम कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, पत्रकार एकता मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष रीटा शर्मा, प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष कुमार, प्रदेश सह सचिव कुलवंत सिंह, जिला संयोजक कपिल अग्रवाल, जिला प्रधान राज कुमार शर्मा, जिला वरिष्ठ उप प्रधान तरूण कपूर, जिला उप प्रधान आशीष श्रीवास्तव, जिला महासचिव चंद्रमोहन, जिला सचिव पियुष जैन, जिला कोषाध्यक्ष हन्नी वर्मा, जिला प्रचार मंत्री मनीष कुमार, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, बलकेस वत्स, अभिकांत, रवि सहगल, नरेन्द्र राणा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व पत्रकार एकता मंच के अधिकारीगण मौजूद रहे।