भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने हेल्पडेस्क की सहायता से की नागरिकों की मदद
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार के शासकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सिनेशन के लिए आ रहे वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की मदद की।
मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डो से वरिष्ठजन कोरोना टीकाकरण के लिए चिकित्सालय आ रहे है। उन्हें टीकाकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अ.जा.मोर्चा नागरिकों की सहायता हेल्पडेस्क के माध्यम से कर रहा है। आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से टीकाकरण लगवाने के लिए निवेदन कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, दुर्गेश चौधरी, रामजीवन बकोरिया, रूपेश कलोसिया, बद्री केवट सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।