सारणी नगर पालिका मे हो रहे लोक निर्माण कार्य में हो रही धांधली

 सारणी नगर पालिका मे हो रहे लोक निर्माण कार्य में हो रही धांधली 


सारणी नगर पालिका में आए दिन कुछ ना कुछ घटिया काम को लेकर रस्साकशी  होती रहती है वार्ड नंबर 29 के पार्षद द्वारा दिए गए बयान से समझ में आता है कि सारणी नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी की ना तो कुछ पूछ है ना परख और ना ही दबदबा यहां पर कुछ लोग नेता और ठेकेदार ने मिलकर लोक निर्माण कार्य में हमेशा लापरवाही बरत कर लाखों रुपए का सरकार को नुकसान पहुंचा है और उसी एक घटिया लोक निर्माण कार्य की जो कि वार्ड नंबर 29 में सड़क बनाने का ठेका पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ने रोड निर्माण कार्य का लिया है उन्होंने यह रोड निर्माण कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर सुभाष और भोला कांति को दे दिया है और बताया जा रहा है कि 18 लाख की रोड का निर्माण इन कॉन्टैक्टर को 1000000 रुपए में पेटी पर दिया गया है पता नहीं यह रोड जो कि नगरपालिका से एस्टीमेट के द्वारा 18 लाख की बननी चाहिए थी वह ₹1000000 में कैसे बनेगी वार्ड नंबर 29 के पार्षद संतोष देशमुख का कहना है कि न ही रेत का सैंपल हुआ है न ही वेरिफिकेशन सीमेंट का हुआ है और ना ही आर.ओ.एम.का हुआ है ऊपर से इन लोगों ने पुरी सीमेंट खराब वाली डाल कर के उसके साथ में स्टोन डस्ट डालकर के मसाला बना करके रोड का काम कर रहे थे अचानक हुई गड़बड़ी को देखकर मैंने इनको काम रोकने की सलाह दी तब भी नहीं माने तब मैंने जाकर नगर पालिका में सीएमओ  सीके  मेश्राम ज्ञात करवाया लेकिन इन ठेकेदारों और नेताओं ने मिलकर उनकी एक नहीं सुनी फिर पार्षद महोदय ने जिला कलेक्टर बैतूल जाकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के रूप में सारी लापरवाही का परिचय कराया और साथ में उन्होंने यह भी बताया नहीं किसी भी सीमेंट रेट और गिट्टी का सैंपल हुआ है ही नही और ना ही क्वांटिटी जो स्टीमेट  नगर पालिका की तरफ से दिया गया है उसके अनुसार काम भी नहीं हो रहा है और आम जनता का भी कहना है कि यह सड़क शायद 2 साल भी नहीं टिकेगी जब यह बात ठेकेदारों को बताया गया तब उन्होंने पार्षद संतोष देशमुख के ऊपर ₹200000 मांगने का भी कलंक लगा दिया जो की एकदम निराधार है और संतोष देशमुख का कहना है कि उन्होंने तो उन ठेकेदारों  की वार्तालाप करते हुए एवं घटिया कार्य को अंजाम देते हुए जो वीडियो रिकॉर्डिंग की है उसका भी वह खुलासा कलेक्टर महोदय के सामने कर सकते हैं और महोदय जी से दरखास्त भी की है कि यह सारी जानकारी आपके समक्ष रख कर शीघ्र अति शीघ्र  रख सकते है इस सड़क निर्माण कार्य को रोक कर जांच दल भेजकर जांच करवाएं ताकि महोदय जी को पार्षद का यह भी साफ तौर पर कहना है की इंजीनियर मिणा साहब पुरा सपोट करते है ठेकेदारो और नेताको उनके सारे काम जो की अब तक की रुछ परख करके हो रहे सारे घटीया निर्मान कार्य की जाये और अपने आप पर हो रही सकत पर यकीन हो सके और कुछ नगर पालिका के उच्च अधिकारीयो पर भी कार्यवाही हो सके रिपोर्टर मनोज पवार

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र