शिकोहाबाद:आवास विकास कॉलोनी मे नकली नोट बनाने वाले गैंग को पकडा

शिकोहाबाद:आवास विकास कॉलोनी मे नकली नोट बनाने वाले गैंग को पकडा


नगर के आवास विकास कॉलोनी में नकली नोट छापने वाले गैंग को पोलिस ने छापा मार हिराशत मे ले लिया जिनके पास नकली नोट छापने की मशीन और प्रिंटर कलर आदि बरामद हुआ है थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ छापा मारकर नकली नोट छापने वाले गैंग को पकड़ लिया बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में नकली नोट छाप कर देनें थे पर शिकोहाबाद की पोलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया और एक बड़ी कामयाबी हसील की


रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद