*कोरोना संक्रमण से बचाव जनजागरूकता के लिए बजा सायरन*
होशंगाबाद/24, मार्च, 2021/ कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने एवं जागरूक करने के लिए बुधवार को संकल्प अभियान के तहत जिले में प्रात: 11 बजे सायरन बजाकर मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगो ने खड़े होकर मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संकल्प लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी पहुंचकर नागरिकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व, नगरपालिका के अधिकारियों को रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बाहर से आने वाले नागरिकों की व्यवस्थित तरह से कोरोना स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन इटारसी का भी मौका निरीक्षण कर बाहर से आने वाले नागरिकों की बूथ लगाकर स्क्रीनिंग किए जाने हेतु व्यवस्था बनाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को कोरोना वैक्सिनेशन के निर्धारित सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका के दृष्टिगत उपचार व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं और फीवर क्लीनिक केंद्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। नगरपालिका के अमले को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा संवेदनशील इलाकों में सेनेटाईजेशन कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी एसडीओपी श्री महेंद्र कुमार मालवीय, नगर निरीक्षक थाना प्रभारी इटारसी श्री राम स्नेही चौहान तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू ,नगर पालिका सीएमओ श्रीमती हेमाश्वरी पटले सहित नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इटारसी में प्रातः सुबह 11:00 बजे स्थानीय जयस्तंभ चौक पर सायरन बजाया गया, मेरा मॉस्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को मॉस्क भी वितरित किये गये। साथ ही समझाईश दी गई कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मॉस्क ही एक अचूक उपाय है। सभी से अपेक्षा है कि वे मॉस्क लगाएं, मॉस्क लगाने में किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण के फैलने का कारण बनेगी। जिले के अन्य स्थानो पर भी संकल्प अभियान का आयोजन किया गया एवं आमजन को मॉस्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।