*मसनगाव- अखिल भारतवर्षीय साधूमार्गी जैन समता युवा संघ के आव्हान पर देश- विदेश में सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में सभी लोग रोग-मुक्त रहें, स्वस्थ रहें एवं समस्त विश्व के कल्याण की मंगल कामनाओं के लक्ष्य हेतु "सर्वे सन्तु निरामयाः" रूपी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जगह अस्पताल में फल एवं बिस्किट वितरण का अभिनव प्रयास किया गया जिसके अंतर्गत रविवार के दिन खिरकिया समता महिला मंड़ल के तत्वाधान में सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र पर पहुँचकर मरीजों को विभिन्न प्रकार के फल-फ्रूट एवं बिस्किट पेकिटो का वितरण कर मंड़ल द्वारा समय समय पर सामाजिक उत्तरदायित्वों का भली भांति निर्वाहन किया जाता रहा।साथ ही अखिल भारतीय साधूमार्गी समता युवा संघ सदैव पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता रहा। इस अवसर पर वीरमाता सुषमा समदडिया,अखिल भारतवर्षीय साधूमार्गी जैन समता महिला संघ की राष्ट्रीय महिला समिति सदस्या आशा भंड़ारी,समता महिला मंड़ल अध्यक्षा सरोज बनबट,पूर्व अध्यक्ष उज्वल बाफना, पायल भंड़ारी, श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के संरक्षक रमनलाल सांड़,सुरेश बाफना,आशीष समदड़िया एवं गुरुभक्त रामकृष्ण यादव आदि उपस्थित रहे*।
खिरकिया में भी सर्वे सन्तु निरामयाः कार्यक्रम किया गया