जिले में निर्धारित 50 टीकाकरण केन्द्रों में आज 4953 हितग्राहियों को लगाए गये कोविड टीके

जिले में निर्धारित 50 टीकाकरण केन्द्रों में आज 4953 हितग्राहियों को लगाए गये कोविड टीके


होशंगाबाद से विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

होशंगाबाद, जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 4250 नागरिकों एवं गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के 172 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिले में कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए 50 केन्द्र निर्धारित किए गये हैं। इन केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे सेसांय 5 बजे तक कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि निर्धारित केन्द्रों पर 20 मार्च को जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 4250 नागरिकों को टीके  लगाए गये जिनमें होशंगाबाद में 444बाबई 375सोहागपुर में 450पिपरिया में 466बनखेड़ी में 427सिवनीमालवा में 926केसला ब्लॉक में 713 एवं डोलरिया में 449 को कोविड वेक्सीन टीका लगाया गया। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित 172 नागरिकों को टीके लगाए गये जिनमें बनखेड़ी में 1पिपरिया में 13सोहागपुर में 16बाबई में 8होशंगाबाद में 57सिवनीमालवा में 2 केसला ब्लॉक में 70 एवं डोलरिया में 5 लोगो का टीकाकरण किया गया। आज फ्रंट लाईन वर्कर एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज कुल 531 लगे। आज जिन हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया उनमें टीकाकरण के पश्चात किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है। कोविड टीकाकरण के लिए कॉल सेंटर 1075 के माध्यम से हितग्राहियों को सतत जानकारी दी जा रही है।