29 मार्च होली पर शुष्क दिवस घोषित

29 मार्च होली पर शुष्क दिवस घोषित

होशंगाबाद,  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने लोकहित में होली के अवसर पर दिनांक 29 मार्च को सांय 7:00 बजे तक की अवधि तक जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं।

       शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों/एफ. एल.-2/एफ. एल.-3 /एफ. एल.-3ए/एफ. एल -4ए/एफ. एल.-7/एफ. एल.-9/9 ए एवं देशी/ विदेशी मदिरा भांडागारों से मदिरा विक्रय / परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।