ग्राम भारती महिला मंडल, पुलिस, बाल विकास के तत्वधान में होगा शिविर
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
23 मार्च शहीद दिवस के पावन अवसर पर भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव की 90 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रक्त एवं प्लाज्मा दान अभियान का आयोजन वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय अस्पताल में किया जाएगा,रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम भारती महिला मंडल के तत्वधान में आयोजित किया जाएगा। ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारतीय अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी,स्थानीय पुलिस प्रशासन,महिला बाल विकास,आशा कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि और स्थानीय पत्रकारों की संयुक्त तत्वधान में भारत में शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की 90 वी पुण्यतिथि के अवसर पर 23 मार्च को रक्तदान प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल में रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने में जो रक्तदाता एवं प्लाज्मा दाता दान देना चाहते हैं वे ग्राम भारती महिला मंडल में अपना पंजीयन अवश्य कराएं,उन्होंने बताया कि 23 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर को उन्होंने सफल बनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।उन्होंने यह बताया कि इस रक्तदान शिविर में 80 से 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सारनी पुलिस,महिला बाल विकास परियोजना,आशा कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि और स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से इस लक्ष्य को बड़ी आसानी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के राष्ट्रपति रक्तदान अभियान का शुभारंभ करेंगे इस महा रक्तदान प्लाज्मा दान में आप भी अपनी सा भागीदारी देकर शहीदो की शहादत और श्रद्धांजलि अर्पित करने में योगदान दे सकते हैं।