कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण कोविंन 2.0 एक मार्च से होशंगाबाद कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण
कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण कोविंन 2.0 एक मार्च से होशंगाबाद  कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण कोविन2.0 की शुरुआत एक मार्च से होने जा रही है जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि इस चरण में 60 वर्ष की समस्त आम जनता को एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति जो हॉर्ट सिकल सेल ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित हैं, को चिकित्सक का प्रमाण पत्र के आधार पर कोविड- का  टीका लगाया जाएगा,इसके लिए सरकार द्वारा पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन की गई है जोकि कोविन एवं आरोग्य सेतु एप से अपने समय के अनुसार स्लाट बुक कर टीका जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल इटारसी में लगवा सकते हैं, टीकाकरण प्रति सोमवार बुधवार गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक किया जाएगा लेकिन ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगाने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी उन्होंने बताया कि 3 मार्च 2021 से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ साथ लगाया जाएगा,जो हैल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं,एवं जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा।
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र