रेत खनिज के अवैध भंडारण के 2 प्रकरणों में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा लगाया गया 53 लाख 13 हजार 600 रुपए का अर्थदंड

 रेत खनिज के अवैध भंडारण के प्रकरणों में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा लगाया गया 53 लाख 13 हजार 600 रुपए का अर्थदंड


होशंगाबाद,  रेत खनिज के अवैध भंडारण,  के प्रकरणों में न्यायालय अपर कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा आदेश पारित कर अनावेदकों पर कुल 53 लाख 13 हजार 600 रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। 

      उल्लेखनीय है कि खनिज निरीक्षक होशंगाबाद के प्रतिवेदन के अनुसार प्रेम वल्द तुलाराम निवासी बाबई द्वारा ग्राम झालासर सेठ में  212.9 घनमीटर रेत का अवेध भंडारण किया जाना पाया गया था । जिस पर न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर  मध्य प्रदेश रेत खनिज नियम 2018 का उल्लंघन किए जाने पर अनावेदक पर  कुल 25 लाख 54 हजार 800 रूपए का अर्थदंड लगाया गया है। इसी तरह से लल्ली आत्मज रामकिशन निवासी झालसरसेठ बाबई द्वारा 229.9 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण किए जाने के प्रकरण में  न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश रेत खनिज नियम 2018 का उल्लंघन पर कुल 27 लाख 58 हजार 800 रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। दोनों प्रकरण में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा खनिज अधिकारी होशंगाबाद को अनावेदकों से दंड की राशि शासन मद में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र