मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय संजय कस्तवार एवं माननीय मनीष कौशिक जी के मार्गदर्शन में समाजसेवी PLV व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र शासकीय हाई स्कूल भदौरा नं 1 में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्री मति धना बाई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य राम सुजान पटेल जी ने की कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्री मति साधना पटेल ने द्वारा किया गया, उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत शाला शिक्षक साधना गुदना, आरती श्रीवास्तव द्वारा रोली तिलक व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी PLV व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने ओजस्वी विचारों एवं गीतों के माध्यम से अपने जीवन में शिक्षा अध्ययन के साथ मिलकर पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत छात्र छात्राओं को उनकी सुरक्षा, संरक्षण विधि से संबंधित समास्याओं हेतु समाधान करने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी इसके साथ ही घरेलू अधिनियम, एवं टू वाहनों पर सवार होकर चलने के नियमों का पालन करना चाहिए और अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता पैदा करें लक्ष्य साधक कर शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने से बड़ों एवं गुरूजनो का आदर सम्मान करते हुए जीवन पथ में अग्रसर हो तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1510 0 पर काल कर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया और ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा केन्द्र ऐप को डाउनलोड अवश्य करें प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत पंपलेट वितरित किए ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने अधिकारों एवं न्यायलय से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी घर बैठे पाये उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय सहयोग समाजसेवी अमित निषादराज, श्री मति सुभद्रा पटेल, भुल्ली प्रसाद कुशवाहा,सुरेखा, प्रीति कोल,नेहा कुशवाहा, लक्ष्मी,हेमा, रोशनी,साक्षी, सुरेखा पटेल सहित सभी छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में जिला विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए भदौरा नं 1 में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी
*ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए भदौरा नं 1 में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी*