शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने एडवोकेट अनुराधा भार्गव को किया सम्मानित।
करनाल 22फरवरी( संजय भाटिया) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने एडवोकेट अनुराधा भार्गव को किया सम्मानित। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमैटी एक ऐसा संगठन है जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल चंडीगढ़ के ऐतिहासिक गुरुद्वारों का रख रखाव करता है यह कमेटी गुरुद्वारों की सुरक्षा,वित्तीय, सुविधा रख-रखाव और धार्मिक पहलुओं का प्रबंधन करता है। साथ ही सिख गुरुओं के हथियार, कपड़े, किताबें और लेखन सहित पुरातात्विक रूप से पवित्र कलाकृतियों को सुरक्षित रखती।
बीबी जागीर कौर शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी की दूसरी बात चुनी जाने वाली पहली महिला अध्यक्ष है।
गुरु तेग बहादुर बिग्रेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अनुराधा भार्गव पंजाब के अमृतसर गुरुद्वारा हरमन्दिर साहिब में माथा टेका और गुरु तेग बहादुर जी के जन्म स्थल गुरुद्वारा गुरु का महल में पुहंच कर गुरु तेग बहादुर जी को याद किया और गुरु से अपनी मुहीम में आगे बढ़ने का आश्रिवाद लिया।
इस कड़ी में SGPC की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने एडवोकेट अनुराधा भार्गव को अपने कार्यलय में सरोपा भेंट कर उनका मांन सम्मान बढ़ाया और उनके द्वारा चलाई गई गुरु तेग बहादुर जी मुहिम की सहारना की। और कहा कि मैंने नही सोचा था कि कोई ब्राह्मण बेटी गुरु तेग बहादुर की ऐसी भी कोई मुहीम शुरू करेगी और यह मुहीम इतनी आगे तक लेकर जाएगी जिससे हिन्दू व सिखों का भाईचारा बढेगा। बीबी जागीर कौर जी ने आगे कहा गुरु तेग बहादुर धर्म की चादर हैं आज उनके कारण ही मानवता का अस्तित्व बचा हुआ है एडवोकेट अनुराधा भार्गव ने बीबी जागीर कौर को गुरु तेग बहादुर जी का स्वरूप भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। बीबी जागीर कौर में अनुराधा को इस मुहीम में हर कदम उनका साथ देने की बात कही।इस अवसर पर अनुराधा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने किसी भी धर्म को न देखते हुए देश के सभी वर्गों की रक्षा की और धर्म की चादर कहलाये ।उन्होंने कहा कि उनकी आखिरी सांस तक गुरु तेग बहादुर जी की मुहिम घर घर पहुंचाएंगी ताकि युवा पीढ़ी गुरु तेग बहादुर जी के दिखाए हुए मार्ग पर चले