पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह चायल सीओ श्याम कांत ने समाधान
कौशाम्बी जिला अधिकारी अमित कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह चायल सीओ श्याम कांत ने समाधान दिवस पर सराय अकिल थाना में फरियादियों की समस्या सुनी और उनका तत्काल निराकरण भी कराया शासन की मनसा के अनुरूप जिला प्रशासन भी लोगों को समाधान दिवस पर थाना स्तर पर न्याय दिलाने के लिए तत्पर हाय शनिवार को जनपद के सराय अकिल थाना में आल्हा अफसर ने समाधान दिवस पर आए फरियादी की फरियाद सुनी और संबंधित कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर जानकारी करते हुए सभी की समस्याओं का हाल किया गया एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट