निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराएं-कलेक्टर
 जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराएं-कलेक्टर
अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादित करें-कलेक्टर

पन्ना 26फरवरी 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाने वाली विभागीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यो से जुडे विभागों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य जिन विभागों द्वारा कराए जा रहे हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करें। जिन निर्माण कार्याे मंे दूसरे विभागों से सहयोग की अपेक्षा है उन विभाग के अधिकारियों से स्वयं जाकर मिलें और अपनी समस्या का निराकरण कराकर कार्यो को पूर्ण करें।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे शाहनगर वाया बोरी, हरदुआ मार्ग में बिलम्ब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार की निविदा निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले की सडकों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। जल संसाधन विभाग के कार्याे की समीक्षा करते हुए मझगाय बांध, रूंज मध्यम सिंचाई परियोजना कार्य में कम प्रगति होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पवई फीडर नहर, पवई मध्यम सिंचाई योजना, भितरीमुटमुरू तालाब, सिरस्वाहा तालाब, बिलखुरा तालाब, अटल भूजल योजना आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि जिन स्थानों में अतिक्रमण है अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सम्पर्क स्थापित कर अतिक्रमण हटाए और कार्यो में गति लाएं।