कौशाम्बी की खबरें
*अझुवा कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस चौकी इंचार्ज अझुवा मनोज कुमार राय ने मय हमराहियों देर रात अझुवा परिक्षेत्र के हाईवे में स्थित होटलों, ढाबों पर सघन अभियान चलाया इस दौरान एक अवैध शराब कारोबारी श्रवन पुत्र होरीलाल निवासी धुमाई के मजरे लोधन पुरवा को 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है।एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट