पाथाखेड़ा क्षेत्र के गैर कामगारों को विद्युत सप्लाई की आपूर्ति किए जाने नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर पालिका परिषद सारणी के अंतर्गत आने वाले कुछ वार्डों में आज भी पाथाखेड़ा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा विद्युत सप्लाई का कार्य नहीं हो पाया हैं। जब से सारणी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद का गठन हुआ उसके कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गैर कामगारों को पाथाखेड़ा, शोभापुर में वेकोलि के बिजली के पोल से विद्युत हुकिंग करके अपने घर को रोशन करने पर अपने बच्चों को शिक्षा देने एवम् मजबूरी में अपना जीवन यापन करना रहना पड़ा हैं। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि किस तरह से इतने वर्षों तक आम जनता गर्मी में अपना जीवन जी रही हैं इसका अंदाजा भी लगा पाना बड़ा मुश्किल हैं। कई लोगों का आधा जीवन व्यतीत हो गया हैं हुकिंग कर बिजली का जीवन जीने में। गर्मी में वेकोलि के पोल से बिजली हुकिंग कर जिन वार्डों में आज भी लोग किसी तरह बिजली जला रहे हैं वहां भी वॉल्टेज की कमी के कारण लोग पंखा तक चला पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं और गर्मी में पिछले 4 दशकों से अपना जीवन जी रहे हैं। इतने वर्षों में कुछ वार्डों में जनता को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ा तब जाकर उन कुछ वार्डों में विद्युत आपूर्ति का कार्य किया गया हैं और कुछ वार्डों में वर्तमान में कार्य नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा किया जा रहा हैं।
जन प्रतिनिधियों की दलगत राजनीति के कारण और बीजेपी कांग्रेस के जन सेवकों सांसद, विधायक, अध्यक्ष, पार्षद की उदासीनता के कारण इतने वर्षों से जो अखबारों के माध्यम से जनता के बीच वेकोलि की होल्ड वाली भूमि पर जो अनापत्ति पत्र का हवाला दिया गया हैं कि वेकोलि नगर पालिका परिषद को अनुमति नहीं दे रहा हैं। गैर कामगारों को विद्युत सप्लाई के लिए ये सिर्फ एक जनता के साथ इन दोनों राजनैतिक दलों ने और इनके जनसेवकों, जन प्रतिनिधियों ने जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ हर 5 साल वोट बैंक की राजनीति की और हर कार्यकाल में अपनी संपत्ति को बढ़ाया। नगर पालिका परिषद सारणी में ठेकेदारी प्रथा चलाकर आज भी नगर पालिका परिषद सारणी में एक तिहाई ठेकेदार बीजेपी कांग्रेस की विचार धारा के हैं और कई नेता प्रमुख पदों पर आसीन हैं।
नगर पालिका परिषद सारणी में आने वाले बजट में बीजेपी, कांग्रेस के पार्षद, अध्यक्ष मिलकर प्रस्ताव भी सिविल वर्क पर ज्यादा बजट का उपयोग करते रहें हैं। हर 5 सालों में उन सिविल कार्यों की सिर्फ पुनरावृति हुई हैं। इतने वर्षों में अरबों के कार्यों को सिर्फ बीजेपी, कांग्रेस रूपी ठेकेदारों को रोजगार मिला हैं और आम जनमानस से सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की गई हैं। कुछ राजनीतिक दलों के नेता रूपी ठेकेदारों को बढ़ावा दिया गया। बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से आम जनता जो की गैर कामगार हैं। पाथाखेड़ा, शोभापुर में उन लोगों को इन सुविधाओं से एक लंबे अरसे तक वंचित रखा गया जबकि जैसा कि हमें सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त हुई हैं कि वेकोलि गैर कामगारों को मूलभुत सुविधाओं में विद्युत आपूर्ति के लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और उनके द्वारा बाकायदा जवाब दिया गया हैं कि नगर पालिका परिषद सारणी अगर चाहें तो वृहद स्तर पर विद्युत आपूर्ति का कार्य कर सकती हैं हमें कोई आपत्ति नहीं है बस वेकोलि की शासकीय संपत्ति को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं होनी चाहिए । आम जनता की सुविधाओं की पहली प्राथमिकता बिजली, पानी की आपूर्ति होती हैं। लेकिन इन दोनों ही मूलभुत सुविधाओं के लिए जनता को 4 दशकों से वंचित रखा गया हैं। बीजेपी, कांग्रेस की दलगत और अपने निजी स्वार्थ की राजनीति के कारण आज कुछ बीजेपी कांग्रेस की विचार धारा रखने वाले ठेकेदार नगर पालिका परिषद सारणी में ठेका लेकर करोड़ों के मालिक बन गए पर आज तक जनता को बिजली पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं।
वार्ड नंबर 15 डॉ भीमराव अंबेडकर नगर पाथाखेड़ा के वार्डवासी एवम् आम आदमी पार्टी की मांग हैं की वार्ड नंबर 15 में एवम् उन सभी वार्डो में जहां नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा विद्युत आपूर्ति का कार्य नहीं किया गया हैं उन सभी वार्डो के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए प्रस्ताव परिषद में पास किया जाए और उन समस्त वार्डों में भी बजट पारित कर कार्य आरंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सारणी के तमाम वार्डों में करोड़ों रुपए के पूर्व में ऐसे कार्य किए गए हैं जिसकी जनता को आज तक उसकी सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है और वो निर्माण कार्य खंडहर में या उनकी देखरेख के अभाव में आज वो पूर्ण रूप से अनुपयोगी हो गए हैं। ऐसे फ़िज़ूल के कार्य में जो करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं उससे भी कम बजट में तो पाथाखेड़ा, शोभापुर के गैर कामगार वार्डवासियों को विद्युत आपूर्ति का कार्य कई वर्षों पूर्व किया जा सकता था पर दोनों राजनैतिक दलों की निजी स्वार्थ एवं दलगत राजनीति के कारण जनता को सिर्फ खानापूर्ति सुविधाओं का लोभ लालच देकर आज तक सिर्फ वोट की राजनीति की गई हैं। आम आदमी पार्टी और वार्ड नंबर 15 की जनता की मांग हैं की वार्ड 15 में और उन समस्त वार्डों में भी विद्युत आपूर्ति का कार्य जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा ज्ञापन में उपस्थित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवम् आम जनता को आंदोलन करने पर अपने मूलभुत सुविधाओं को पाने के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होंगी।