सिवनीकला क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे माननीय श्री मंत्री रामकिशोर नानो कावरे
• Aankhen crime par
सिवनीकला क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे माननीय श्री मंत्री रामकिशोर नानो कावरे
-
बालाघाट |
मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभा एवं जन संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे आज ग्राम सिवनीकला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलते हुए देख कर उनका उत्साहवर्धन किया और रूपये 5000/- ईनाम के तौर पर प्रदान किये। युवा मंत्री को अपने बीच पाकर खिलाड़ी भी उत्साहित हुए।