हंडिया आयुक्त भू-अभिलेख,ग्वालियर के आदेशानुसार मध्यप्रदेश में पटवारियों द्वारा की गई फसल गिरदावरी की रेंडमली राजस्व अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन करने के आदेश के पालन में ।इसी तारतम्य में जिम्मेदार अधिकारियों को खेत-खेत जाकर फसल गिरदावरी का भौतिक सत्यापन किया। तहसीलदार हंडिया डॉ.अर्चना शर्मा ने नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव व आर आई हंडिया के साथ ग्राम गोला,ऊँचान, चीराखान,उन्डाल,रामपुरा ग्रामों में फसल गिरदावरी का भौतिक सत्यापन किया। जांच दल में ग्राम पटवारी नीरज गंगवाल,रामकिशोर अग्रवाल,अभिषेक नँदमेहर,नीरज आमे व दीपक बामनियां उपस्थित रहे।
तहसीलदार हंडिया ने किया फसल गिरदावरी का भौतिक सत्यापन