जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
रत्नों की खान है रतनगर्भा पन्ना नगरी।
पन्ना टाइगर रिजर्व जिले के लिए एक मिसाइल किसी रतनगर्भा से कम नहीं है।।
बाघिन पी-234 के 03 शावकों के फोटोग्राफ पहली बार आए कैमरा ट्रेप में
पन्ना 26 फरवरी 21/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिवर्ज ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व में जन्मी व पली-बढी बाघिन पी-234 (23) के 03 शावकों के फोटोग्राफ पहली बार कैमरा ट्रेप में आए। तीनों शावक लगभग 2-3 माह के हो गए हैं, तीनों शावक स्वस्थ है।