हरदा/मसनगांव- आचार्य प्रवर श्रीरामलालजी म सा के शिष्य श्री विनयमुनिजी मा सा ने गायत्री शक्ति पीठ के सदस्यगण को संबोधित किया म सा ने मार्गदर्शन देते हुए सदस्यों को वतलाया कि इस युग मे मानव सेवा ही माधव सेवा है दिन दुखी जरुतमन्दों असहाय व्यक्तियों के लिए अपनी सोच उदारवादी बनाये साथ ही मुनि श्री ने आचार्य श्री नानेश के समता दर्शन एवं समीक्षण ध्यान जैसे विश्व उपयोगी सिद्धांतो के बारे में सदस्यों को बताया साथ ही बताया कि आचार्य श्री नानेश ने 1 लाख से भी अधिक दुर्व्यसनी लोगो को संस्कार का पाठ पढ़ाकर उन्हें व्यसनों का त्याग करवाकर धर्म,ध्यान तप,त्याग की राह पर अग्रसित किया।साथ ही श्री मधुरमुनिजी म सा एवं श्री चिन्मयमुनिजी म सा ने भी शिक्षा प्रद मार्गदर्शन दिया। संस्था के अध्यक्ष सियाराम गौर एवं उपाध्यक्ष रतनकिशोर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिपीठ के सदस्यों ने आजनाल सफाई अभियान में भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया,जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्ति को निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध करना ताकि उस पर अतिरिक्त भोज नही पढे, कोरोना महामारी में हजारों लोगों को अनाज,अल्पाहार एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई, साथ ही महिलाओं को स्वावलंबन बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा हैं, व्रक्षारोपण,स्वक्षता अभियान,बालक बालिकाओ को संस्कार प्रदान करने शाला का भी संचालन किया जा रहा है।मुनि श्री ने संगठन की शक्ति के बारे में भी बताया कहा कि आप सभी का जीवन आध्यात्मिकता ओर आगे बढे सभी सदस्यो ने मुनिश्री के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहे यही अभिलाषा व्सयक्भीत की उपस्मंथित सभी लोगो ने मंगलपाठ का श्रवण किया प्रभावना का लाभ रतनकिशोर अग्रवाल ने लिया।इस अवसर पर बालकृष्ण आँजने,आर वी एस चौधरी,ऋषि गौर, रितेश गौर, आयुष वाथोले,श्रीमती सुधा अग्रवाल, श्रीमती साधना गौर, श्रीमती मीनाक्षी तोमर,श्रीमती किरण गौर, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती कुसुम गौर, श्रीमती संध्या अग्रवाल,श्रीमती साधना अग्रवाल आदि ने भी संत दर्शन एवं समागम का लाभ लिया।
इस युग मे मानव सेवा ही माधव सेवा है -विनय मुनि