सांसद विधायक आईजी ने सारनी के नये थाना भवन का लोकार्पण के साथ किया पौधारोपण।
सांसद विधायक आईजी ने सारनी के नये थाना भवन का लोकार्पण के साथ किया पौधारोपण।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल 

सारनी के नये थाना भवन का लोकापर्ण शनिवार को सांसद डीडी उइके, विधायक डॉ योगेश पंडागरे एवं होशंगाबाद रेंज के आईजी श्री कुशवाहा ने किया। इस मौके पर सांसद विधायक,आई जी एवं एसपी सिमाला प्रसाद ने थाना परिसर में पौधा रोपण भी किया। शुभारंभ अवसर पर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, वेकोलि महाप्रबन्धक पीके चौधरी, सतपुड़ा ताप गृह के चीफ इंजीनियर शरद चौहान, नपा अधयक्ष आशा भारती, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, सीएमओ सीके मेश्राम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, जिला मंत्री रंजीत सिह, मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, भाजपा नेता पीजे शर्मा, श्याम मदान, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरलु, मोहम्मद इलियास, सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय, कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोड़े, बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बतरा, भाजपा नेता विशाल बतरा एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। अतिथियों ने विधि विधान से नये भवन का लोकार्पण किया।
लगभग 70 लाख की लागत से निर्मित इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। एसडीओपी अभय राम चौधरी एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान ने बताया कि नये थाने भवन लोकार्पण के बाद थाने का कामकाज शुरू कर दिया गया है। नए भवन एवं सुविधाएं मिलने के बाद अब बेहतर पुलिसिंग होगी। टीआई श्री चौहान ने नये थाने के लोकार्पण कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक सादे समारोह में लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।