युवालय में शिक्षा व केरियर पर युवाओं के साथ किया यूथ अड्डा का आयोजन"

हंडिया - सिनर्जी संस्थान के द्वारा संचालित युवालय कार्यक्रम के अंतर्गत हंडिया युवालय केन्द्र में यूथ अड्डे का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं के साथ शिक्षा व केरियर पर सत्र के माध्यम से चर्चा की गई। इस दौरान युवाओं ने अपने आस-पास शिक्षा व कैरियर के उपलब्ध संसाधन के बारे में जाना और स्वयं के लिए अवसर कैसे बना सकते है पर चर्चा की। 
युवाओं ने जाना कि जो युवा अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक मुद्दों व किसी विशेष क्षेत्र में अपनी समझ को बढ़ाना चाहते है या सीखना चाहते है तो बहुत सी संस्थाये फ़ेलोशिप कार्यक्रम संचालित करती है युवा इन फ़ेलोशिप में आवेदन कर सकते है यह एक अच्छा अवसर है युवाओं के लिए। इसके साथ साथ अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी और टाटा इंस्टीटूट ऑफ सोशल साइंस यूनिवर्सिटी के कोर्सेस के बारे में भी युवाओं ने जाना। साथ ही युवाओं ने जाना कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक योजना बनाकर मेहनत करना होगा। इसके लिए युवाओं को जानकारी के स्तर पर खुद को हमेशा अपडेट करते रहना होगा और विशेषज्ञों से परामर्श लेते रहना होगा। इस दौरान युवाओं ने स्वयं से निम्न प्रश्न भी किये।
मैं कौन हूँ? , शिक्षा का क्या महत्व है स्वयं के जीवन मे, आपके जीवन में? आज से 10 वर्ष बाद आप अपने आप को कहां देखते हैं ? आपको क्या कार्य करने में मजा आता है?
फिर विशन देवड़ा द्वारा शिक्षा, विजन, केरियर, लक्ष्य, कौशल , मूल्य, रुचि, जुनून ,जानकारी जुटाना अच्छा कैरियर बनाने के लिए इन्हें अपनी योजना में शामिल करना बताया | साथ ही शिक्षा का अधिकार और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने वाले कानूनों के बारे में बताया।
इस दौरान 5 गाँव के युवा साथी यूथ अड्डा में शामिल हुए। जिसमें वर्षा , वंदना और किरण बगरुल से, आशिया ओर अमित हंडिया से, अमन मालपोन से, उमा, भूरी और सीमा सल्याखेड़ी से,  आरती चिराखान से और प्रियंका रहटगांव से शामिल हुए |
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र