वृद्ध ससुर के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी
कौशाम्बी की खबरें

*कौशाम्बी।**वृद्ध ससुर की सेवा करते करते परेशान हो चुकी आरोपी बहू ने वृद्ध ससुर के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी, इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। ससुर के हत्या में बहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है, घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव में दिव्यांग बुजुर्ग श्रीनाथ की हत्या का 48 घंटे में ही खुलासा कर पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक श्रीनाथ को उसकी बहू ने ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर मौत के घाट उतारा था। पुलिस की पकड़ में आई बहू ने ससुर की हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि वह दिव्यांग ससुर की सेवा (टट्टी-पेशाब) साफ करते हुए थक चुकी थी। इस पर उसके सिर पर देवी की सवारी आई और बोली की ससुर को मार दो, सारे संकट से निजात मिल जाएगी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादूर ने बताया कि मंगलवार रात अकबराबाद गुहौली गांव में विकलांग श्रीनाथ (70) पुत्र नत्थू की घर के बाहर सोते वक्त गला रेत कर हत्या कर दिया गया था। श्रीनाथ को तीन साल पहले लकवा मार गया था, जिसकी वजह से वह बिस्तर पर ही पड़ा रहता था। श्रीनाथ के शव के पास से फूल-माला मिले थे।

इस मामले में पुलिस को पहले से ही शक था कि हत्या तंत्र-मंत्र को लेकर की गई है। छानबीन के दौरान पता चला कि श्रीनाथ के दो बेटे रेघई व धर्मू हैं। बड़े बेटे रेघई के साथ वह रहता था। इस पर पुलिस ने रेघई के घरवालों पर शक दौड़ाया तो वारदात का खुलासा हो गया। रेघई की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके सिर पर देवी आती है। पिछले तीन साल से बिस्तर पर पड़े ससुर की सेवा करते-करते वह काफी परेशान हो चुकी थी।

मंगलवार पड़ोसी छेदीलाल के यहां पूजा का कार्यक्रम था। वहां से आने के बाद परिवार के लोग सो गए। इस दौरान उसके सिर पर कथित देवी की सवारी आई और बोली कि ससुर को मार डालो सारे संकट का निवारण हो जाएगा नतीजतन उसने पूजा के बाद ससुर की हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी बहु सुमित्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र