विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
कौशाम्बी की खबरें
*कौशाम्बी।**विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वैज्ञानिक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब कौशांबी के माध्यम से जनपद की चार छात्राओं को उनके द्वारा वर्ष 2016 में गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर ’विज्ञान छात्र सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य  की कामना करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर  खोज शोध एवं नवाचार की भावना  जागृत होनी चाहिए। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञान और गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान छात्र सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

इसी क्रम में जनपद कौशांबी की चार छात्राओ इंटर कॉलेज कनैली की सोनी सिंह सुनिधि सिंह एवं आकांक्षा सिंह तथा इंटर कॉलेज धुमाई की शायमा परवीन ने वर्ष 2016 की हाई स्कूल परीक्षा मे गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जिन्हें सम्मानित किया गया है।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट