फिरोजाबाद
थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में खाद्य विभाग टीम ने की छापेमारी सरसों के तेल के लिये नमूने एक दुकान से और एक स्पेलर का किया तेल चेक, खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य विभाग अधिकारी बीएस कुशवाहा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह संतोष सिंह अरुण मिश्रा के साथ कस्बा पाढम में चरण सिंह स्पेलर से सरसों के तेल का नमूना लिया समीर एजेंसी किराना स्टोर पर सरसों का तेल ब्रांड मार्का का नमूना लिया मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार सरसों के तेल पर जांच के आदेश है इसलिए कस्बे में दो स्थानों से सैंपल लिए गए हैं इन दोनों नमूनों की जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी रिपोर्ट कैलाश राजपूत