मध्यप्रदेश भोपाल से पी एच डी विशेषज्ञ डॉ रमेश तेवानी के कटनी जिले में प्रथम आगमन पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला आयोजित कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु वैलेंटाइन डे प्रेम समरसता मानवता जनहित में एक दिवसीय स्वास्थ्य प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में नई बस्ती अक्षरनंदन हाई स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमेश तेवानी व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या श्रीमती माधवी पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि विद्यालय डारेक्टर एड०अनतं पांडे, समाजसेवी राजेश वनवारी एस पी मेमोरियल शाला प्राचार्या श्रीमती विनीता तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं गुरूदेव के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पूजा सिंह एवं कृष्णा सेठिया द्वारा रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने किया। इस दौरान डॉ रमेश तेवानी ने उपस्थित सभी महिलाओं व प्रबुद्धजनों को बताया कि *हम सभी को मिलकर कांटों के पेड़ के कांटे काट देना चाहिए इसकी जड़ को नहीं*, आप सभी लोग जितनी मेहनत करोगे उतना ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा हम मरीज को केवल प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा स्वास्थ्य करते हैं यदि आप स्वास्थ्य रहना चाहते हों तो पेट को साफ़ स्वच्छ रखो तभी हम आप सुरक्षित रह सकते हैं इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत * *ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा** * के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आप सब को इस ऐप को अपने मोबाइल पर अवश्य ही डाउनलोड करें और दूसरों को जागरूक करें क्योंकि इससे आप का समय बचेगा ,रातों की नींद, और धन दोनों बचेगा, ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा की जानकारी घर बैठे पाये और दूसरों की समास्याओं का समाधान करने हेतु सहयोग प्रदान करें,, *कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी एवं समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। !। उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका मीडिया प्रभारी हरीश गौरव, समाजसेवी अमित निषादराज, युवा प्रभारी कुलदीप पांडे, श्री मति संजुला नामदेव हर्ष वनवारी मोहनलाल हीरानी श्रीमती संध्या सेठिया सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, कामता प्रसाद सोनी श्री मति सुदर्शन नामदेव, कृष्णा सेठिया सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में एक दिवसीय स्वास्थ्य प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला सम्पन्न हुई।*
प्रेम मानवता सर्वधर्म समभाव समरसता जनहित में वैलेंटाइन डे पर ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला सम्पन्न हुई
प्रेम मानवता सर्वधर्म समभाव समरसता जनहित में वैलेंटाइन डे पर ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय सेवा एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला सम्पन्न हुई