सैनी कोतवाली के ग्राम सभा अटसराय और उसके मजरे भरेठाबाग में चोरों ने कई घरों में चोरी कर
कौशाम्बी की खबरें

* कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के ग्राम सभा अटसराय और उसके मजरे भरेठाबाग में चोरों ने कई घरों में चोरी कर लाखों का माल समेट ले गए भुक्त भोगियों ने सैनी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अटसराय  ग्राम सभा में अश्वनी कुमार पाल के घर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर काटकर अलमारी एवं बक्से में रखे 2 जोड़ी सोने की चेन लगभग एक 1 तोले की अंगूठी तीन लाकेट सोने की मंगलसूत्र 3 जोड़ी माला गर्दन में पहनने वाली सुतली सहित 15000 नकद रकम चोरों ने पार कर दिया भुक्तभोगी अश्वनी कुमार पाल ने कोतवाली सैनी में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई

 इसी तरह बीती रात ही अटसराय के मजरे बरेठा बाग में भी चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है मूलचंद यादव पुत्र जगमोहन के घर का ताला तोड़कर का 6 किलो देसी घी उठा ले गए राजू पुत्र धर्मपाल के घर में चोरों ने भी लंबा हाथ मारते हुए सोने चांदी के जेवरों की चोरी की है राजू काम के सिलसिले में कानपुर में रहता है उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ में गांव में रहती है जो दूसरे कमरे में सो रही थी ,बीती रात चोरों ने बगल में स्थित महेश के घर ताला तोड़ा !राजू के घर के अंदर पहुंचकर गहनों हॉप पेटी मंगल सूत्र,झुमका,बेशर माथ बेंदी सहित 6 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया ऐसे ही रमेश पुत्र सुरेश के घर में चोरों ने बाहर जल रहे बल्ब को निकालकर प्रवेश करने का माहौल बनाया परंतु परिजनों के जाग जाने से अपने इरादों में वह सफल नहीं हो सके जिसकी सूचना परिजनों ने 112 नंबर पर डायल करके सूचना भी दी है । पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.वहीं ग्रामीणों ने पुलिस रात्रि गस्त न होने आरोप लगाया है।!
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र