भिंयाड़
शिव पुलिस थाना क्षेत्र के भिंयाड़ कस्बे में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रहवासी घर से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस चौकी भिंयाड़ लाई गई। जानकारी के अनुसार मुखबिर की इतला पर मदनलाल गवारिया के भाई पुखराज के घर से बरामद शराब की मात्रा 35 कार्टून जिसमें 1584 पावे बरामद किए गए। इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। यह कार्यवाही भिंयाड़ पुलिस चौकी प्रभारी एस आई, बगड़ूराम बिश्नोई, कनि. हनुमानराम व मोहनलाल द्वारा की गई।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट