*आलोक के साथ संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
*ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाही नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
मामला है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का जहां सूरजपुर जिले के भैसामुंडा से रेत का ओवरलोड प्रत्येक दिन सैकड़ों गाड़ियां बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर मुख्य मार्ग बनारस रोड से होकर धनवार आरटीओ होकर बनारस उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है लेकिन यहां की शासन प्रशासन की मूर्खता यू कहे अभी तक तब्दील नहीं हो पाई वही बता दें कि जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने वाड्रफनगर एसडीएम को दिनांक 06/02/2021 को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि तीन दिवसीय के अंतराल करवाही नहीं होने पर हम धनवार बॉर्डर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अंतिम बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे लेकिन अभी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः 10/02/2021 को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन प्रशासन की मूर्खता फिर भी तब्दील नहीं हो पाई इस को लेकर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी अनूप गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्र के समस्त जनता धनवार आरटीओ विभाग के पास पंडाल लगाकर धरने पर अनिश्चितकालीन पर बैठ गए हैं और उनका कहना है कि यदि जब तक हम को कोई आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम इसी धरने पर बैठे रहेंगे आखिर छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही क्यों
इस दौरान ,गीता देवी जिला पंचायत सदस्य, ,शकुंतला सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बलरामपुर, ,पुष्पा जयसवाल, ,अनूप गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं समस्त क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे,