आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने सुनी आमजनों की समस्यायें
• Aankhen crime par
आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने सुनी आमजनों की समस्यायें
-
बालाघाट |
मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 28 फरवरी दिन रविवार को आवलाझरी स्थित अपने कार्यालय में जन सामान्य से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी। मंत्री श्री कावरे ने उनसे भेंट करने आये आमजनों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी आवेदन दिये गये हैं, उन पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।