गहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरकर उनके साथ कर रही है छल : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
*गहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरकर उनके साथ कर रही है छल : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी*

*केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को जैसलमेर जिले के प्रवास के दौरान कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की और पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया*

वागाराम बोस की रिपोर्ट

 बाडमेर/ जैसलमेर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा भाजपा कार्यालय जैसलमेर मुख्यालय आयोजित में जनसुनवाई में आमजन व कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कैलाश चौधरी ने पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया। इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी कदम उठा रही है। वहीं राज्य की गहलोत सरकार किसानों के साथ किए गए अपने वादों से मुकर रही है और उन्हें गुमराह कर अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है।

इससे पहले एक मीडिया समूह की ओर से होटल मैरियट में आयोजित उद्यमी एवं समाजसेवी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जैसलमेर वीरों, भामाशाहों और दानवीरों की भूमि है। वहीं आज यह भी महसूस हुआ है कि यहां के हर व्यक्ति में सेवा भावना कूट कूट कर भरी हुई है। तभी यह सामने आया है कि कोरोना काल की चुनोती के दौरान कई योद्धाओं ने यथासंभव अपनी ओर से लोगों की सेवा के लिए सराहनीय योगदान दिया है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यक्रम के माध्यम से में कोरोना काल में और जिले के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान करने के लिए मीडिया समूह का आभार व्यक्त किया।

वहीं नहरी पानी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में 
शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने राज्य सरकार से नहरी क्षेत्र के किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में नहरों में पर्याप्त पानी की मांग पूरी करने को कहा। कैलाश चौधरी ने कहा कि जब तक नहरों में किसानों के हक का पूरा पानी मिलेगा चाहिए।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र