जनपद के प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय चौरी चौरा जनक्रान्ति शताब्दी समारोह शुभारम्भ
कौशाम्बी की खबरें
*कौशाम्बी* जनपद के प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय चौरी चौरा जनक्रान्ति शताब्दी समारोह शुभारम्भ के अवसर पर मंझनपुर विकास खण्ड के फरीदपुर गौरा गांव में शहीद सोहन लाल यादव के शहीद स्मारक स्थल पर पहुॅचकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया। 

इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि चौरी चौरा के साथ हर गांव हर क्षेत्र के वीर बलिदानियों को याद किया जायेगा, इस साल जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है उस समय ऐसे समारोह का होना इसे और भी प्राशगिंक बना देता है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार शहीदों के सम्मान मंे पूरे एक वर्ष चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाया जायेगा। मा0 मंत्री ने कहा कि जो सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं उन्हे हम याद करके सच्ची श्रद्धान्जलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद सोहन लाल की 16 अप्रैल 2002 में लेह लद्दाख में पड़ोसी देश से अपनी सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। इस इवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों के चिताओं पर हर वर्ष मेले लगेंगे, जिससे शहीदों व उनके परिवारों को लोग हमेशा याद करें कि उन्होने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण आहूत कर कुर्बानी दी है। विधायक ने कहा कि सोहन लाल के शहीद स्थल का विकास उनके विधायक निधि से शीघ्र कराया जायेगा। इस अवसर पर विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि कौशाम्बी जनपद में बहुत से सैनिक शहीद हुए हैं, शताब्दी वर्ष के दौरान इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके उनका सम्मान किया जायेगा। 

इस अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान हेतु शताब्दी वर्ष का आयोजन कर सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। इस अवसर पर श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर समारोह में उपस्थित लोगों का उत्ताहवर्धन बढ़ाया। इस दौरान एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चो ओसा चौराहा से शहीद स्मारक स्थल तक रैली भी निकाली गयी। प्रभारी मंत्री ने शहीद सोहन लाल की पत्नी श्रीमती गमला देवी को अंगवस्त्र प्रदान किया। साथ ही उनके पुत्र वेद प्रकाश यादव को भी अंगवस्त्र प्रदान किया।
 प्रभारी मंत्री ने शहीद रामराज के भाई रामचरन को अंगवस्त प्रदान करने के साथ-साथ अन्य शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीदों को नमन करने के लिए दो छड़ मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शहीदों के परिवारों एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

चौरी चौरा जनक्रान्ति शताब्दी समारोह के अवसर पर मंझनपुर विकास खण्ड के फरीदपुर गौरा गांव में ही दिब्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज ने किया।
चौरी चौरा शताब्दी समारोह का वर्चुवल शुभारम्भ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से किया। इस अवसर पर उन्होंने एक डॉक टिकट का विमोचन भी किया।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट