स्वच्छता का संदेश देने के लिए सारनी से घोड़ाडोंगरी तक साइकिल सवारों ने निकाली रैली।
स्वच्छता का संदेश देने के लिए सारनी से घोड़ाडोंगरी तक साइकिल सवारों ने निकाली रैली।

जगह-जगह हुआ रैली का स्वागत।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन रविवार को सारनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 36 हवाई पट्टी से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी तक किया गया। रैली में लगभग एक सैकड़ा साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अलख जगाई। रैली घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के प्रांगण में समाप्त हुई। यहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जन जागरूकता लाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन रविवार सुबह 7 बजे नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड 36 स्थित हवाई पट्टी से किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह, नपा के सभापति सुखदेव वामनकर, नपा में सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इससे पहले सभी प्रतिभागियों का विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रैली में शामिल होने हेतु जरूरी सामग्री की किट प्रदान की तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रतिभगियों ने यहां स्वच्छ सारनी, सुंदर सारनी एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को नंबर वन बनाने के नारे लगाए। चूंकि साइकिल रैली पूरी तरह कोविड-19 के नियमों के तहत हुई थी इसलिए मास्क, सेनेटाइजर का वितरण व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। तय रूट अनुसार रैली प्रथम पड़ाव सलैया में रूकी। यहां नगर पालिका परिषद सारनी की अनुबंधित संस्था ओम साईं विजन के वालंटियर्स ने प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था की। रैली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पाथाखेड़ा पुलिस चौकी का मोबाइल वाहन आगे, रूट दर्शाने के लिए नगर पालिका का स्वच्छता रथ चल रहा था। इसके पीछे रैली में साइकिलें चल रही थीं। घोड़ाडोंगरी तक तकरीबन 15 किमी के सफर में चार अलग-अलग स्थानों पर साइकिल सवारों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी। उन्हें सभी स्थानों पर फल और एनर्जी ड्रिंक दिया गया। एक घंटे के बाद साइकिल रैली घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड पर पहुंची। यहां रिफ्रेशमेंट स्टाल पर सारनी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने अगुवाई की। स्वागत के बाद रैली घोड़ाडोंगरी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में पहुंची। यहां साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नगर पालिका परिषद सारनी व नगर परिषद घोड़ाडोंगरी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सारनी सीएमओ श्री मेश्राम, घोड़ाडोंगरी प्रभारी सीएमओ श्री देशमुख के अलावा जनप्रतिनिधि राजेंद्र मालवीय, गोविंदा अग्रवाल, जतिन आहूजा के अलावा स्थानीय मीडियाकर्मी, गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारनी नगर पालिका के सीएमओ सीके मेश्राम ने कहा आम जनता के सहयोग से सारनी को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए सतत जनजागरूता चलाई जा रही है, इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। शहर के लोग घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कचरा वाहन को प्रदान कर रहे हैं। इसमें लगातार सुधार किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी  केके भावसार ने कहा कचरे को एकत्रित करने से इसके निपटान तक के कार्य को सारनी नपा पूरी विधि से संपादित कर रही है। इसके लिए ट्रेचिंग मैदान पर आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। आने वाले समय में इसे और आधुनिक बनाया जाएगा। आभार प्रदर्शन घोड़ाडोंगरी नप प्रभारी सीएमओ श्री देशमुख ने किया। रैली से गंदी नहीं हुई सड़क, नपा ने तैनात किए मोबाइल स्वच्छता मित्र रैली के दौरान साइकिल सवार प्रतिभागियों को सतत एनर्जी ड्रिंक, फल व अन्य सामग्री दी जा रही थी। इससे सड़क पर कचरा फैलने की आशंका थी। नगर पालिका सारनी ने इसके लिए सड़क पर मोबाइल स्वच्छता मि़त्रों की तैनाती की। नपा के दो टीपर वाहनों को रैली के साथ रखा गया। इसके अलावा प्रतिभागियों की साइकिल को वापस हवाई पट्टी तक लाने व उन्हें सकुशल रैली शुरूआत स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी नपा सारनी द्वारा की गई।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र