ग्रामीणों ने संत श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में निकाली कलश शोभा यात्रा
करनाल /काछवा 26फरवरी( संजय भाटिया)
गांव काछवा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मदिंर प्रधान कर्मवीर ने की । संत श्री गुरु रविदास जी के 644 में जन्मदिवस पर गांव काछवा में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें संत श्री गुरु रविदास जी की पालकी व अन्य सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई मंदिर प्रधान कर्मवीर ने संत शिरोमणि श्रीगुरु रविदास जी की अमृतमयी गुरबाणी एवं समाज हित में किए कार्यों की चर्चा की। वहीं युवाओं को नशे से दूरी बनाने को प्रेरित किया। सार्थक प्रयास सेवा समिति की तरफ से चौड़ा बाजार में शोभा यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं को जलजीरा व किन्नू का प्रसाद वितरित किया सार्थक प्रयास सेवा समिति के सदस्य अरुण शर्मा ने कहा कि आज युवा वर्ग बेरोजगारी एवं कॉलेज के खुलेे वातावरण की वजह से नशे की लत में पड़ जाते हैं , जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सभी युवाओं को नशे के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि समाज में समिति योग्य किसी प्रकार का कार्य होगा तो निसंकोच उनके संज्ञान में लाएं। वह शिरकत करने की भरपूर कोशिश करेंगे। वही सेवादार रामफल ने गुरु रविदास के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि पिछली पीढ़ी के जीवन में रची-बसी कहावतें अब हमारे समाज से दूर होती जा रही हैं। हमारे समाज में कहावतों को चलन लगभग समाप्त हो चुका है। बच्चे केवल किताबों में ही कहावतें पढ़ पाते हैं, हालांकि आज भी समाज में जो कहावतें प्रचलित हैं, उनमें से एक है ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’
। इस अवसर पर गांव काछवा के मौजीज व्यक्तियों में वहां के समाज सेवक राजेश कुमार ,नन्हा राम नम्बरदार,विकास ,रवित, खुशी राम, महावीर व काफी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने शोभायात्रा में भाग लिया