इटारसी फिल्मी दुनिया से आए हुए जूनियर कलाकार इटारसी में बाबूभाई बिजलानी की दुकान पर अल्प प्रवास पर जूनियर बिग बी एवं शशि कपूर जी ने सौजन्य भेंट की एवं उनकी शॉप पर मिष्ठान ग्रहण किया उनके साथ मिलने वालों में मुकेश गांधी सूर्यकांत त्रिवेदी जी कन्हैयालाल चंदवानी होटल राजहंस महेश कुमार चाचोडिया सूत्रों से पता चला की बिग बी का नाम राजकुमार बाघवानी जी हैं जोकि बाबू बिजलानी के निकटतम रिश्तेदार हैं।
फिल्म दुनिया से आए जूनियर कलाकार बिग बी एवं शशि कपूर