जलपहरी मोहन नागर ने देखी सतपुड़ा जलाशय की चाइनीस झालर,

 जलपहरी मोहन नागर ने देखी सतपुड़ा जलाशय की चाइनीस झालर, 



कहा जन सहयोग से निकालेंगे सतपुड़ा जलाशय की चाइनीस झालर।



बैतूल/सारनी । कैलाश पाटिल


जलाशय सतपुड़ा डैम मे चाइनीज झालर नामक खरपतवार पनपना शुरू हुई थी जब बात बढ़ी तो सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी प्रबंधन ने अक्टूबर 2018 में जबलपुर से वैज्ञानिकों का दल बुलाया था, उन्होंने प्रबंधन को जल्द से जल्द सतपुड़ा जलाशय की सफाई करवाने का सुझाव दिया पर ताप विद्युत प्रबंधन ने अपनी आवश्यकता अनुरूप ही जलाशय की सफाई की जिसका परिणाम यह हुआ की आज यह डैम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। लगातार पत्र-पत्रिकाओं में जलाशय की पीड़ा सामने आई और विधानसभा के पटल पर भी चाइनीस झालर का मुद्दा गूंजने लगा और नतीजा शून्य निकला। सतपुडा जलाशय के साथ जलीय जंतुओं के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा |

 जिसे देखने के लिए आज जलपहरी मोहन नागर सारनी सतपुडा जलाशय पहुचे। उन्होने कहा की जिस स्तर पर चाइनीस झालर ने जलाशय को अपनी गिरफ्त में लिया है उससे सतपुडा जलाशय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहाँ है अगर सतपुडा जलाशय का संरक्षण करना है तो इस हेतु समग्र प्रयास करना होगा नही तो सतपुडा जलाशय अपनी पहचान खो देगा। उन्होंने कहा की यह जलाशय के संरक्षण से न केवल मानव प्रजाति अपितु जलीय जीव जंतु को भी नव जीवन मिलेगा जल पहरी मोहन नागर ने नगर प्रबुद्ध जन से अपील करी की सतपुडा जलाशय से चाइनीस झालर को जन भागीदारी से निकालने के लिए आगे आ कर प्रयास करे।

चाइनीस झालर- 

सलविनिया मोलेस्टा पानी के उपर तैरने वाला जलीय पौधा है यह मूलतः साउथ ब्राजील का पौधा है। दिखने में आकर्षक होने की वजह से एक्वेरियम व अन्य जगहों पर रखने के लिए इसका विश्व के कई देशों में अपयोग और परिवहन हुआ और फिर लोगों द्वारा इसे नदियों और झीलों में फेंका गया जिससे यह प्रकृतिक के किनारे नदियों में और जलाशय आदि में फैल गया। सलविनिया मोलेस्टा अनुकूल वातावरण मिलने पर लगभग सात दिन में दोगुना हो जाता है। इसलिए पानी की निचली सतह पर मौजूद काई व अन्य पौधों की धूप न मिलने कि वजह से मृत्यु हो जाती है। इससे वह सड़ने लगते हैं और पानी प्रदूषित हो जाता है। दूषित पानी के इस्तेमाल से इंसानों व अन्य जीवों को बीमारियां होती है। सलविनिया मोलेस्टा डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लारवा के पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है । इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा ग्रमीण मंडल अध्यक्ष नाविक श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष मोहन मोरे मंडल महामंत्री किशोर बरदे प्रकाश शिवहरे उपस्थित थे सभी ने जन भागीदारी से सतपुड़ा जलाशय के संरक्षण के लिए सतपुड़ा जलाशय संरक्षण समिति बनाकर जल पहरी मोहन नागर विधायक डा योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में जन भागीदारी से जलाशय का संरक्षण करने पर सहमती बनाई