*फाइनल मुकाबले में रैकरा को बोदा ने 73 रनो से हराया धीरज द्विवेदी मेन आफ दा मैच एवं मेन ऑफ़ दा सीरीज चुने गए*
श्री राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष में बोदा में चल रहे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैं बोदा ने फाइनल में रेकरा को हराकर फाइनल मुकाबला जीता रेकरा ने सिक्का जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें बोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेकरा को 16 ओवरों में 257 रन का विशाल लक्ष्य दिया जवाब में रेकरा ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 8 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। बोदा की ओर से सबसे ज्यादा धीरज द्विवेदी ने 31गेदो पर 101 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे 12 गगन चुम्मी छक्के एवं 5चोके लगाए एवं चार विकेट लिए जिससे उन्हें मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया गया।
कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र पटेल का अहम रोल रहा एवं कोच हीरा पटेल का भी सराहनीय योगदान रहा।सहायक सचिव नरेंद्र पाठक सहित समस्त ग्रामवासियों का भी विशेष योगदान रहा।
पवई से के के द्विवेदी विधानसभा ब्यूरो एसीपी न्यूज इंडिया