बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
संत शिरोमणि रविदास महाराज का 646वां जन्म उत्सव संत शिरोमणि रविदास मंदिर बस स्टैंड पाथाखेडा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती ने रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नपाध्यक् आशा भारती ने कहा कि हमें समाज को एकजुट कर संत रविदास जी के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज के कल्याण की बातों को महत्व देना है। संत रविदास महाराज का सपना था कि हमारे समाज के लोगों को उनके अधिकार से अवगत कराकर सही मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया जाये, ताकि समाज का कल्याण हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से मधुकर वाडेकर, रामेश्वर भारती, नत्या इंग्ले, अनिल इंग्ले, पीसी राम, मौसम भारती, प्रभु धुसिया, राजकुमार भारती, शैलेंद्र, लक्ष्मण महाजन, बाबूराव काटोलकर, रविंद्र भारती, अनिल कनौजिया, सुखदेव, लक्ष्मी नारायण बिंझाडे, जितेंद्र राम सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।