पशुओं के बाड़े में अचानक आग लगने से 5 मवेशी जिंदा जले
*पशुओं के बाड़े में अचानक आग लगने से 5 मवेशी जिंदा जले* 

वागाराम बोस की रिपोर्ट

परेऊ /बाडमेर गिड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखडा  मे अचानक  आग लगने से  पशु बाड़े में आग लगने से 5 मवेशी जिंदा जल गए।वही आगजनी की सूचना मिलते ही अड़ोस पड़ोस के  लोगों द्वारा  आगजनी पर रेत और पानी से आग बुझाने की कोशिश की वही तेज आंधी होने की वजह से आग पर काफी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया।आगजनी की चपेट में 5 मवेशी आने से जिंदा जल गए।गिड़ा क्षेत्र के जाखड़ा निवासी हेमाराम पुत्र तेजा राम मेघवाल के पशु बाड़े में में आग लगने से 5 बकरियां जिंदा जल गयी।वही ग्रामीणों ने आगजनी को लेकर पुलिस प्रशासन को  सूचना दी।