अजनास रोड पर होटल छाया में पुलिस की छापामार कार्रवाई 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा
खातेगांव ।अजनास रोड पर होटल छाया में पुलिस की छापामार कार्रवाई 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा

2 लाख 40 /500/नगद एव 3-कार/25 मोबाइल। दो मोटरसाइकिल सहीत 18 लाख 88000/650 सामग्री की जप्त


कन्नोद ।पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों में के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मध्य रात्रि अजनास रोड खातेगाँव स्थित छाया होटल में विधिवत एक बड़ी दबिश दी गई जिसमें होटल के भीतर कमरे में जुआ से हारजीत का दांव लगा रहे 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया ,तथा उनके क़ब्ज़े से 2,40,500 ₹ नगद , 25 मोबाइल , 3 कार ,2मोटरसाइकिल आदि ज़ब्त किए गए ।
सभी 25 जुआरियों के ख़िलाफ़ धारा 13 जुआ एक्ट  का प्रकरण थाना खातेगांव में दर्ज किया गया है, । इस प्रकरण में सभी ज़ब्त सामग्री का कुल मूल्य 18, 88,650 ₹ (अठारह लाख अठ्ठासी हज़ार छै: सौ पचास रुपया ) है । सभी आरोपियों छाया होटल के मालिक संतोष पाठक पिता रामकिशन पाठक
जितेंद्र गिरी
मुकेश विश्वकर्मा प्रीतम सिंह
रमेश राठौर कौशल यादव
नारायण भोई मुझाद खान
अशफाक अब्दुल रफीक़
रामपाल मुश्ताक़ पिंडारा
संजय राजपूत शाकिर फ़क़ीर
अनिल यादव राहुल यादव
रामांदन सिंह जगदीश माली
विष्णु यादव भारत दाबी
कमल राठौरमोहन गुर्जर
राजबकस खान रामेश्वर जाट राजेश माली राधेश्याम मालवीय 
 के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। तथा छाया होटल के मालिक के विरुद्ध 3/4 जुआ एक्ट  होटल परिसर के अंदर जुआ खिलाना की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा ।उक्त कार्यवाही को टीआई खातेगाँव एस एस मुकाती , उपनिरीक्षक संतोष वाघेला ,उपनिरीक्षक लीला सोलंकी व उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र