जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 21 हजार रुपये अंशदान।

 जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 21 हजार रुपये अंशदान।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2 पखवाड़े से कराए जा रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच उपरांत पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला, लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से आयोजन समिति ने संघ के मंदिर निर्माण संग्रहण अभियान के निधि प्रमुख वीरेंद्र सोलंकी, कमलेश पटैया, विश्वजीत विश्वास को राम मंदिर निर्माण हेतु 21 हजार रुपैय का अंशदान दिया। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिह, नन्हे सिह, भीम बहादूर थापा, सुधा चन्द्रा, नागेन्द्र निगम ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा धन संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में खेल मैदान से भी सहभागिता पहुंचे इसीलिए समिति द्वारा 21 हजार रुपए का अंशदान दिया गया है। ज्ञात हो कि लंबी कानूनी लड़ाई उपरांत अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया जिसके उपरांत केंद्र सरकार द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन किया गया। जिसके माध्यम से भव्य राम मंदिर निर्माण किया जाना है। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक रंजीत सिंह ने नगरवासियों से अपील की है कि राम भक्तों की टोली आपके नगर में राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रहण करने के लिए घूम रही है। सभी नगर वासी अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा अनुसार भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु अंशदान अवश्य करें ।