अंबेडकर क्रिक्रेट प्रतियोगिता 2021
अंबेडकर क्रिक्रेट प्रतियोगिता 2021
(पंचम संस्करण)

भिंयाड़ में खेले जाने वाले अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता आज रविवार को फ़ाइनल मैच बलाई  वर्सेस खारिया तला के मध्य खेला गया। जिसमें बलाई टीम ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 12 ओवर में 135 रन बनाए। जवाब में खारिया तला टीम ने 7 विकेट पर 121 रन ही बना पाई ।  यह जानकारी  क्रिकेट मैच आयोजकर्ता नरेंद्र परिहार ने दी।
 बलाई टीम की और से सवाई सिंह ने शानदार 91 रन की नाबाद पारी खेली।
सवाई सिंह मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज रहे।  इस मैच में विजेता टीम 11000 व उपविजेता टीम को 5100 रुपए  के साथ मोमेंटो भेंट कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया।  इस मौके पर ग्राम वासि व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट