सोहम आश्रम परिसर में स्वामी आचार्य रामस्वरूप जी महाराज 16 से 26 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा से श्रद्धालुओं में अमृतवाणी का संचार करेंगे।
सोहम आश्रम परिसर में स्वामी आचार्य रामस्वरूप जी महाराज 16 से 26 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा  से श्रद्धालुओं में अमृतवाणी का संचार करेंगे।
  बराड़ा, 14 फरवरी (जयबीर राणा थंबड़)
बराड़ा-अधोया मार्ग पर स्थित कस्बा के सोहम आश्रम के परिसर में आगामी 16 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रीमद्भागवत गीता कथा समागम का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए सेवक सुशील शर्मा ने बताया कि 10 दिनों तक निरंतर चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत 16 फरवरी दिन मंगलवार से 26 फरवरी दिन शुक्रवार तक प्रतिदिन शाम 2:00 बजे से 4:30 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे हवन-यज्ञ, पूजा-अर्चना, अनुष्ठान के उपरांत 12:30 बजे श्रीमद्भागवत महापुराण जी के भोग डाले जाएंगे। तत्पश्चात अटूट भंडारे में प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसमें सभी भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। श्रीमद् भागवत की प्रसंग, व्याख्या, भजन, उपदेश कथा व्यास एवं कृष्ण लीला मर्मज्ञ स्वामी आचार्य रामस्वरूप जी महाराज द्वारा प्रभु प्रेमियों में अमृतवाणी का संचार किया जाएगा। संत समाज एवं भक्तजनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं संबंधी प्रबंध को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बराड़ा जनपद के भक्त जनों में धार्मिक समारोह को लेकर भारी श्रद्धा एवं उत्साह है।