आबकारी विभाग की कार्यवाही में 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
• Aankhen crime par
आबकारी विभाग की कार्यवाही में 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
-
कटनी |
जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान सतत् रुप से संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि अभियान के तइत शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुये कार्यवाही की गई है। शनिवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट के नेतृत्व में आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद द्वारा ग्राम नेगवॉ, भटिया तथा ग्राम तेवरी में आबकारी उडनदस्ता की ए-टीम द्वारा सघन जांच का कार्यवाही की गई है। जिसमें 10 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन भी संबंधित आरोपित से जप्त किया गया है। वहीं 2 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत विभागीय अमले द्वारा पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग नौ हजार रूपये है।