तहसीलदार की उपस्थिति में पेड़ो पर नंबरिंग कर की गई गणना
       हंडिया , रविवार को एन.एच.-59A(नवीन-47) के दोनों तरफ के शासकीय व अधिग्रहित निजी भूमि पर खड़े,सतकटा,हरे व सूखे वृक्षों की पेड़ों पर लाल पेंट से नंबरिंग कर पेड़ों की मोटाई/गोलाई नापकर राजस्व व वन अमले द्वारा संयुक्त रूप से गणना की गई। इस दौरान हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना ने बताया कि ग्राम-हंडिया में वृक्षों की गिनती शनिवार को की गई थी,जिसमें सभी अधिग्रहित भूमि में खड़े वृक्षों की गणना की गई।तथा रविवार को ग्राम हीरापुर में सर्वे दल द्वारा एनएच विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रियायती ग्राही के प्रतिनिधि मैनेजर आरआर राठौर की उपस्थिति में वृक्षों की गणना की गई।हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ने बताया कि पूर्व से रोड की शासकीय भूमि में खड़े हुए वृक्षों व अब किसानों की नवीन अधिग्रहित भूमि पर खड़े हुए वृक्षों की गणना अलग-अलग की जा रही है। रविवार को ग्राम हीरापुर में वृक्षों की गणना का कार्य किया गया।और सोमवार को ग्राम बागरूल से अतरसमा की ओर रोड के दोनों ओर के शासकीय व अधिग्रहित निजी भूमि के वृक्षों की गणना सर्वे दल द्वारा की जावेगी। सर्वे दल में हंडिया आरआई संतोष पथोरिया,डिप्टी रेंजर वहीद खान पटवारीगन ,वन अमले के साथ कृषक गण मौजूद रहे
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र