हंडिया , रविवार को एन.एच.-59A(नवीन-47) के दोनों तरफ के शासकीय व अधिग्रहित निजी भूमि पर खड़े,सतकटा,हरे व सूखे वृक्षों की पेड़ों पर लाल पेंट से नंबरिंग कर पेड़ों की मोटाई/गोलाई नापकर राजस्व व वन अमले द्वारा संयुक्त रूप से गणना की गई। इस दौरान हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना ने बताया कि ग्राम-हंडिया में वृक्षों की गिनती शनिवार को की गई थी,जिसमें सभी अधिग्रहित भूमि में खड़े वृक्षों की गणना की गई।तथा रविवार को ग्राम हीरापुर में सर्वे दल द्वारा एनएच विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रियायती ग्राही के प्रतिनिधि मैनेजर आरआर राठौर की उपस्थिति में वृक्षों की गणना की गई।हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ने बताया कि पूर्व से रोड की शासकीय भूमि में खड़े हुए वृक्षों व अब किसानों की नवीन अधिग्रहित भूमि पर खड़े हुए वृक्षों की गणना अलग-अलग की जा रही है। रविवार को ग्राम हीरापुर में वृक्षों की गणना का कार्य किया गया।और सोमवार को ग्राम बागरूल से अतरसमा की ओर रोड के दोनों ओर के शासकीय व अधिग्रहित निजी भूमि के वृक्षों की गणना सर्वे दल द्वारा की जावेगी। सर्वे दल में हंडिया आरआई संतोष पथोरिया,डिप्टी रेंजर वहीद खान पटवारीगन ,वन अमले के साथ कृषक गण मौजूद रहे
तहसीलदार की उपस्थिति में पेड़ो पर नंबरिंग कर की गई गणना
• Aankhen crime par