अंतरराष्ट्रीय सरहद पर शहीदों को नमन बाड़मेर से अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जवानों की हौसला अफजाई की।
- विजय यात्रा के जरिए शहर से सरहद पहुंचा मास्क ही वैक्सीन का संदेश।
गिडा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 03 जनवरी। पहली मर्तबा भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पहुंचे बाड़मेर के मीडियाकर्मियों ने बीएसएफ के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह की अगुवाई में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पश्चिमी सरहद स्थित इस मराठा हिल सीमा चौकी पर भारत-पाक युद्ध 1965 के दौरान मराठा यूनिट के कई जवान शहीद हो गए थे। लेकिन दुश्मन को सीमा चौकी पर कब्जा नहीं करने दिया।
इस दौरान बीएसएफ के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब शहीदों को नमन करने के लिए बाड़मेर से सरहद पर कोई पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शहीदों का योगदान स…