थाना राजपुर जिला बलरापुर में आगंतुकों के बैठने के लिए जन प्रतीक्षालय का हुआ उद्घाटन.......
नवनीत पांडेय
जिला ब्यूरो
बलरामपुर/ रामानुजगंज
बलरामपुर:-पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा आर. पी. साय (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू(भा.पु.से.) के द्वारा थाना/चौकी में आने वाले फरियादियों को ध्यान में रखते हुए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना कैम्पस में आगंतुकों के बैठने के लिए एक उचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया था। जिस तारतम्य में थाना राजपुर में आज दिनांक 11/01/ 2021 को आगंतुकों के बैठने के लिए जन प्रतीक्षालय तैयार किया गया, जिसके उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिन्तामणि महराज, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं बलरामपुर/रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहु (भा.पु.से) उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सामरी विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चिन्तामणि महाराज के द्वारा कहा गया कि ये बहुत सराहनीय पहल है इससे जनता में पुलिस के प्रति और ज्यादा मधुर संबंध स्थापित होगा एवं सम्पूर्ण जिले में इसी प्रकार से आगंतुकों को बैठने हेतु एक "जन प्रतीक्षालय" बनाने राशि स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहु (भा.पु.से) ने भी संबोधित किया और कहा ये पूरे बलरामपुर रामानुजगंज जिले के थानों के लिए रोल मॉडल होगा ये जन प्रतीक्षालय। प्रत्येक थाने में जल्द ही होगा ये जन प्रतीक्षालय ताकि आगंतुक बैठ सके!
उक्त आयोजन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर एस लाल, तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी बरियों रजनीश सिंह, मीडिया के साथी राजपुर के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रमीणजन के साथ थाना राजपुर स्टाफ बरियो स्टाफ उपस्थित रहे।